समृद्धि न्यूज। बिहार के कटिहार में समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा हो गया।बरात में जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में आठ बरातियों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर हालत में हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसे के बाद शादी समारोह में मातम छा गया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर से टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे लोगों की बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
टक्कर लगते ही चकनाचूर हुई गाड़ी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घायलों को आनन-फानन में समेली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में: टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार, सिक्कू कुमार और तीन युवक शामिल हैं। जबकि दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शादी का माहौल देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया।