Headlines

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत…

मेरापुर। मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सटरिंग ठेकेदार राजवीर राजपूत की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन सांस की आस में राजवीर को सीएचसी बेवर ले गए जहां चिकित्सक ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।राजवीर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी शीशराम राजपूत का 27 वर्षिय इकलौता अविवाहित पुत्र था।मंगलवार की शाम राजवीर बाइक पर सवार होकर मैनपुरी से वापस घर आ रहे थे।कि तभी संकिसा काली नदी पुल के पास जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के गांव जसरापुर स्थित कम्बोडिया मंदिर के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से राजवीर की बाइक टकरा गई जिससे राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पंहुचे स्वजन सांस की आस में राजवीर को सीएचसी बेवर ले गए। जहां चिकित्सक ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। वहां से राजवीर के शव को स्वजन थाना भोगांव ले गये भोगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को राजवीर का शव सौंप दिया। रात्रि में ही स्वजन शव को घर ले आए।शव घर पंहुचते ही हाहाकार मच गया।
बुधवार को स्वजनों ने राजवीर के शव का ढाई घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना के बाद से माता मीरा देवी आदि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *