Headlines

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कंपिल, समृद्धि न्यूज़। बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। जहां डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया।

क्षेत्र के गांव ढड़ियापुर निवासी उमेश शाक्य का उन्नीस वर्षीय पुत्र विकास साथी ओमवीर व अपने बड़े भाई जितेंद्र के साले रजनेश के साथ बाइक से बुधवार शाम रुदायन जा रहा था। कंपिल रुदायन मार्ग पर गांव जिजौटा खुर्द के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना थाना पुलिस व स्वजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कायमगंज भेज दिया। ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया। जबकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर विपिन कुमार ने विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि रजनेश व ओमवीर का इलाज जारी है। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। मृतक की मां रीना का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाइयों जितेंद्र ,आकाश में दूसरे नंबर का था। विकास के ताऊ महावीर के पुत्र हिमांशु की बारात गुरुवार को जानी है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *