नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते रात नवाबगंज से बाइक से मंजन जा रहे युवक को अज्ञात बाइक चालकों ने मारपीट कर नगदी व मोबाइल छीन लिया।
मंझाना निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बालक रामपाल ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह बीती शाम बाजार कर घर वापस जा रहा था, तभी मंझाना बाजार पुल के निकट ब्रेकर पर पीछे से दो बाइक चालकों ने उसकी बाइक में कट मार दिया। जिससे वह नीचे गिर गया, तभी एक युवक ने उसकी जेब से 4 हजार की नगदी व मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। दोनों नकाबपोश थे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है
युवक से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी नगदी व मोबाइल
