फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर भाजपा ने तीसरी बार दांव लगाया है। जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताते चलें कि वर्ष 2014 तथा वर्ष 2019 में भाजपा ने उन्हें टिकट दी थी
। दोनों ही बार वह विजयी हुये थे। अब तीसरी बार भाजपा ने पुन: 2024 में उन्हें लोकसभा सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस घोषणा से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। कई भाजपा नेताओं ने उन्हें फोन कर बधाई दी। इसके अलावा कई समथकों ने उनके निवास पर पहुंचकर बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।