फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह पवन ने पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी किसान अपनी भाषा में प्रार्थना पत्र किसी भी थाने या चौकी पर दे सकता है। प्रार्थना पत्र लिखवाने में किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना है। एसपी ने कहा है कि अगर कोई भी थाना प्रभारी या चौकी प्रभारी किसी भी अन्य व्यक्ति से प्रार्थना पत्र लिखवाने को बोलते हैं तो उसकी सूचना मुझे सूचना दी जाये। जिला महासचिव सर्वेश सिंह यादव, प्रदीप कुमार, एनए खान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाकियू नेताओं ने एसपी से मुलाकात कर किया स्वागत, रखी समस्यायें
