Headlines

सेवा समिति द्वारा गरीब व असहाय लोगों को वितरित किये गये कम्बल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा समिति ने देर रात सडक़ों पर गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये। समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा समिति के सेवकों ने देर रात शहर की सडक़ो पर निकल कर ऐसे लोगों को खोजा जो अपनी राते रोड़ किनारे काटने को मजबूर है व पन्नी ताने व अन्य किसी चीजों से अपना गुजारा कर रहे थे, ऐसे लोगों को सेवा समिति द्वारा कम्बल दिए गए है।

टीम के सेवको ने पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। सेवा समिति के संस्थापक फरियाब खान ने बताया कि यह सेवा पिछले 5 वर्षों से टीम के सेवक लगातार सेवाभाव से कर रहे है और मैं जब तक जीवित रहूंगा, समाज की सेवा करता रहूंगा। समाज में हर व्यक्ति को अपने हिस्से की जिम्मेदारियों को समझने की जरूरत है। हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद करना चहिए, यह हमारा नैतिक दायित्व भी है। जिला प्रभारी मेराजुद्दीन शेख व शहर अध्यक्ष हिलाल शफीकी ने बताया कि हमे सेवा करने में मन को जो शांति मिलती है वो दुनिया में कही नहीं मिलती। इस मौके पर फरीद खान, अमन सलमानी, शारिक अली, आदिल अहमद, अमन खान, शकील अहमद, साहिल खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *