फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा समिति फर्रुखाबाद के तत्वाधान में मरहूम मौलाना एजाज अहमद नूरी की याद में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहर के मोहल्ला खैराती खां स्थित आगा साहब की दरगाह प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब जरूरतमंद लोगों को कडक़ड़ाती सर्दी में कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में शहर पहुंचे अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने कहा कि जनता की सेवा करना बड़ा पुण्य का काम है। गरीब जरूरतमंद लोगों को सर्दी में कंबल वितरित कर सेवा फर्रुखाबाद उन्हें राहत पहुंचाने का काम कर रही है। डॉ0 रामकृष्ण राजपूत ने फर्रुखाबाद के इतिहास पर विचार व्यक्त किया। नोडल अधिकारी श्रम विभाग सय्यद रिजवान अली ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से संस्था कम्बल वितरित कर रही है। संस्था का उद्देश्य समाजसेवा है। फरीयाब खान व मेराजुद्दीन ने कहा समाज की सेवा करना हमारा कर्तवय है हम और हमारी टीम हर साल बढ़-चढक़र सेवा करते रहेंगे। संस्था द्वारा 350 कम्बल वितरित किये गये। समाजसेवी अभिषेक सिंह, अनीस अहमद, सगीर अहमद, शुभम तिवारी, शनि कनौजिया, राजा शमशी, सय्यद रिज़वान अली, डा0 रिज़वान, बिलाल शफीकी, महावीर श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर आकिल खां, अनवार पठान, रोहित दीक्षित, फरीद खान, अमन सलमानी, अमन खान, आदिल, मेराजुद्दीन, तालिब मंसूरी, डा0 शकील, डा0 जाफरी, मास्टर सलीम, दिलीप कश्यप, हर्ष दुबे आदि लोग मौजूद रहे।