फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन रामनिवास महाविद्यालय चित्रकूट में सम्पन्न हुआ। एसएमसी अध्यक्ष एवं एसएमसी सचिव, प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षाधिकारी राजेपुर ने प्रशिक्षुओं को एसएमसी की विद्यालय विकास की भूमिका से अवगत कराकर प्रशिक्षण दिया। संदर्भदाता के रुप में प्रमोद कुमार यादव, धीरेन्द्र यादव, मयंक दुबे, राजेन्द्र, पवन ने प्रशिक्षण में एसएमसी गठन व उनके कर्तव्य, वित्तीय संचालन, समुदायिक सहभागिता, नामांकन, दिव्यांग बच्चों एवं आउट आफ स्कूल बच्चों के नामांकन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लाक लेखाकार पराग त्रिपाठी द्वारा पीपीए में आ रही समस्याओं के निदान हेतु चर्चा की गई। इस मौके पर राजेपुर ब्लाक के एसएमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
