फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित पुलिस लाइन में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 2024 की चैंपियनशिप आराध्या यादव व अभय को मिली। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान 100 मीटर जूनियर, 400 मी0 सीनियर व वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप, बालिका लॉन्ग जंप, बालक खो-खो, कबड्डी व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्वयं सेविका रचना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा ने पुरस्कार पाने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। सेवा पांचाल नगरी संस्थापक राहुल वर्मा ने कहा कि खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है। पीटीआई जगदीश बघेल, पीटीआई सुरेश ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर अमित कुमार, शिव, ऋषभ, वरुण, अभय, आर्यन, आराध्या यादव, सेजल शाक्य, अर्पित आदि मोजूद रहे। ब्लैक कोऑर्डिनेटर रचना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।