Headlines

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ की कार्यशाला सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 10 जुलाई 2023 को विधानसभा सदर के बीएलओ के मार्गदर्शन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे ने की। जिसमें तहसील सदर के नायब तहसीलदार हर्षित कुमार ने भी बीएलओ को दायित्व से अवगत कराते हुए उनको डोर-टू- डोर जाकर मतदाता सूची को परिष्कृत करते हुए बनाकर विभिन्न बिंदुओं को अवगत कराया। आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सभी बीएलओ दिनांक 21 जुलाई से 21 अगस्त 2020 तक एक माह घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे तथा उसमें शिफ्टेड, मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाते हुए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरे करने वाले छात्र-छात्राओं और छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु उनको फार्म 6 भराकर अथवा बीएलओ ऐप पर जाकर संबंधित का नाम मतदाता सूची में जाकर दर्ज करने हेतु पंजीकरण करेंगे। वहीं स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *