विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति चेक करें डी.आई.ओ.एस.
आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों पर होगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अधिकांश विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति की सूचना समय से न भेजने पर नाराजगी व्यक्त की है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने डी.आई.ओ.एस. कार्यालय को प्रतिदिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशों का पालन न करने वाले विद्यालयों को कार्यवाही की चेतावनी दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यू.पी. बोर्ड ने प्रदेेेेश के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराये जाने की व्यवस्था की है। इस हेतु पोर्टल एवं मोबाइल एप विकसित किया गया है। इसके बावजूद जांच में पाया गया कि प्रदेश के अधिकांश विद्यालय अभी भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं। बोर्ड सचिव ने सभी डी.आई.ओ.एस. को निर्देश दिये हैं कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से प्रतिदिन प्रथम पीरियड में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति करायी जाये। इसके साथ ही विद्यालय में नव नियुक्त एवं सम्बद्ध किये गये शिक्षकों का ब्यौरा संबंधित प्रधानाचार्यों द्वारा परिषद की बेबसाइट पर विद्यालय की लॉगइन के जरिये अपलोड किया जाये, ताकि उनकी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज हो सके।
ऑनलाइन उपस्थिति न भेजने पर बोर्ड सचिव ने नाराजगी जतायी
