Headlines

संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला डेयरी संचालक का शव

परिजनों ने लगाया भाजपा दक्षित मंडल अध्यक्ष के पुत्र सहित तीन पर हत्या का आरोप
सीओ व फॉरेसिंक टीम ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में डेयरी संचालक का शव आम के पेड़ पर लटका मिला। मृतक के पिता ने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष के पुत्र सहित तीन पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रैसेपुर निवासी रावेंद्र सिंह राजपूत का 26 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार राजपूत का शव पड़ोस के गांव जैतपुर निवासी राजवीर के खेत में आम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और सूचना पुलिस को दी। मृतक के पिता रावेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र मिढ़ई लाल ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि रात्रि १२ बजे गांव से 500 मीटर की दूरी पर लगे समर सेबल पर मैं अपने पुत्र आदित्य के साथ लेटे थे, तभी गांव के ही अतुल पुत्र मान प्रताप, रघुवीर पुत्र मोरपाल, सरनाम पुत्र मौजी लाल आये और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी, जिससे मेरे तीन दांत टूट गए। चीखपुकार करने पर आरोपीगण मेरे पुत्र आदित्य को पकड़ कर ले गये। रात्रि में ही सूचना डायल ११२ को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पुत्र व आरोपियों की तलाश की। आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस को एक फोन मिला। जिसे लेकर पुलिस अपने साथ ले गयी, लेकिन पुत्र का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद मैंने परिजनों के साथ पुत्र की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह भ_े पर घोड़ा बग्गी चलाने वालों ने एक शव लटका देखा तो सूचना दी। मृतक के पिता रवेंद्रव सिंह ने बताया कि परिवार के विमल का खेत रघुवीर के पिता मोरपाल उगाई पर किया करते थे, जो इस वर्ष मोरपाल को नहीं दिया। रघुवीर मेरी बहज से खेत न मिलने को लेकर रंजिश मानने लगा। आरोपियों ने मेरे पुत्र की हत्या कर शव को आम के पेड़ पर लटका दिया। आरोपी के पिता मान प्रताप भाजपा दक्षिण के मंडल अध्यक्ष है। रावेन्द्र ने बताया कि उनके दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र धर्मेन्द्र खेती करता है। छोटा पुत्र आदित्य गांव में डेयरी चलाता था। सूत्रों की माने तो मृतक की आरोपियों से दोस्ती थी। मृतक की मां सत्यवती, पत्नी संध्या, पुत्री आराध्या, वर्ष, अवज्ञा आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अमरपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसआई आसाराम गोयल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *