
अमृतपुर/राजेपुर, समृद्धि न्यूज। झारखंड जनपद नोहर तिग्गा से अमृतसर मृत जानवरों की हड्डियां डीसीएम में ले जा रहे गौरक्षक दल को मांस होने की सूचना पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें मृत जानवरों की हड्डियां निकलीं। जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर के निकट गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा डीसीएम में गौ मांस होने की सूचना पर थाना राजेपुर की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डीसीएम जिसका पंजीकृत नंबर यूपी 14 जीटी 6799 चालाक चुनाव खान पुत्र इंतजार अली निवासी अटसेनी जनपद हापुड़ झारखंड से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह मृत जानवरों की हड्डियां अमृतसर पंजाब भरकर ले जा रहा है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया 24 हजार का चालान काटा गया है।

