राजगढ़ मिर्जापुर/ मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक बाइक सवार तीन लोगों के साथ ईट लादकर आ रही ट्रैक्टर के ट्राली में घुस गई और पीछे से आ रही बोरवेल की ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। और तीसरा जीवन मरण के बीच में जूझ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और बोरवेल को कब्जे में ले लिया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव के महेश कोल उम्र 25 वर्ष गौरव कोल उम्र 30 वर्ष और सूरज कोल उम्र 25 वर्ष तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुगापाख से अपने घर गोपालपुर आ रहे थे। जैसे ही अपने गांव के पास पहुंचे आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारकर ट्राली के नीचे मोटरसाइकिल सहित घुस गए जब तक वे संभाल पाते तब तक पीछे से आ रही बोरवेल की मशीन ने उन्हें कुचल दिया जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। और महेश और सूरज को लेकर मड़िहान अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने गौरव को मृत्यु घोषित कर दिया और सूरज को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और घटना करने वाले बोरवेल को कब्जे में ले लिया गया है।