नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह वॉटर कूलर लगवाये जा रहे हैं। जिसकी बोरिंग के लिए सीवर व गंदे नाले के पानी प्रयोग में लाया जा रहा है। जब लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन ठेकेदार ने लोगों की एक नहीं सुनी।
जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में राहगीरों व दुकानदारों आदि की प्यास बुझाने के लिए नगर पंचायत द्वारा मैन चौराहे पर वॉटर कूलर लगाया जा रहा है। जिसकी बोरिंग के लिए ठेकेदार पानी के टैंकर न मंगाकर सीवर व गंदे नाले के पानी का प्रयोग कर रहा है। जब लोगों की इस पर नजर पड़ी, तो उन्होंने ठेकेदार से इसका विरोध जताया, लेकिन ठेकेदार ने लोगों की एक भी नहीं सुनी। लोगों का कहना था कि ऐसे वॉटर कूलर का पानी कौन पियेगा। कई लोग तो नगर पंचायत के ईओ व कर्मचारियों को कोसते नजर आये।
सीवर व गंदे नाले के पानी से की जा रही वॉटर कूलर की बोरिंग
