फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ स्टेडियम में अंशकालिक बॉक्सिंग प्रशिक्षक के रूप में खेल निदेशालय उत्तर से तैनात की गई एनआईएस प्रशिक्षक पूनम शर्मा का खिलाडिय़ों व खेल संघ के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूनम शर्मा जनपद इटावा से फर्रुखाबाद में बॉक्सिंग के अंशकालिक प्रशिक्षक के रूप में तैनात की गई हैं। जिले में बॉक्सिंग प्रशिक्षक पूनम शर्मा के आने से खिलाडिय़ों में हर्ष का माहौल है। पूनम शर्मा उत्तर प्रदेश की पहली राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज रही हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश की पहली महिला एनआईएस प्रशिक्षक होने का भी गौरव प्राप्त किया है। इससे पूर्व पूनम शर्मा अलीगढ़ में बॉक्सिंग प्रशिक्षक के रूप में तैनात रह चुकी हैं। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर यादव, बॉक्सिंग संघ के सचिव संजीव कटियार, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप यादव, एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला, प्रशिक्षण सत्यम मिश्रा, सुशांत गुप्ता, करण कुशवाहा, निशा परिहार, शिवानी, काजल साहू आदि लोग मौजूद रहे।
बाक्सिंग प्रशिक्षक पूनम शर्मा का पदाधिकारी व खिलाडिय़ों ने किया स्वागत
