समृद्धि न्यूज। महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल ढह गया है। इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि हादसे में ६ लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों को बचा लिया गया है।
#WATCH | Pune, Maharashtra | A bridge collapsed on the Indrayani River, near Kundamala village, under the Pimpri-Chinchwad Police station. 10 to 15 people feared trapped. 5 to 6 people have been rescued. More details awaited: Pimpri Chinchwad Police https://t.co/CiYAnNDiyS pic.twitter.com/g0jm7QE9Xv
— ANI (@ANI) June 15, 2025
महाराष्ट्र के पुणे के कुंदमाला इलाके में इंद्रायणी नदी पर बना जर्जर पुल टूट गया। पुल जिस वक्त टूटा उस वक्त उस पर कई पर्यटक मौजूद थे। पर्यटक भारी बारिश के बाद नदी में बढ़े बहाव को देखने गए थे। पुल के टूटने के दौरान करीब 25 से 30 पर्यटक नदी में बह गए। जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। यह घटना मावल के तालेगांव दाभाड़े कस्बे की है। यह स्थानीय लोगों के बीच एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।
VIDEO | Indrayani Bridge collapse: One of the members carrying out the rescue operation in Pune says, "The rescue operation is underway. Some people have been saved. We don't know for sure, but possibly 20-25 people are likely trapped under the debris of the collapsed bridge."… pic.twitter.com/aS30Ve9yAv
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2025
जानकारी के मुताबिक, पुणे में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 20 से 25 पर्यटक बहने की खबर है। पहले ही पुल को बंद कर दिया गया था, हालांकि पुल के पास कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। पुल जर्जर होने की वजह से बंद कर दिया था,लेकिन जब पुल गिरने का हादसा हुआ उस दौरान लोग पुल पर खड़े थे। लोग बारिश के बाद नदी में पानी के तेज बहाव को देखने के लिए चढ़े थे।
VIDEO | Maharashtra: Portion of a bridge, over the Indrayani River in Pune, has collapsed. Rescue operations are currently underway, and further details are awaited.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8gT8zZGtZf
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2025
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख व्यक्त करते हुए कहा मावल में पुल ढहने की घटना हुई है। मैंने डिविजनल कमिश्नर, तहसीलदार और पुलिस कमिश्नर से बात की है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुछ लोग फंसे भी हैं। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही मैं इस बारे में जानकारी दूंगा। अभी प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
VIDEO | Indrayani Bridge collapse: Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) speaks on the bridge collapse in Pune.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DMSyNb6HNJ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2025
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण एजेंसियों द्वारा नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 6 से 7 लोगों को बाहर निकाला गया है।
VIDEO | Bridge collapses over Indrayani Bridge in Pune. Rescue operation is underway. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TnLBCrvvfH
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2025