फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टेंडर पास होने के बाद भी पुलिया का निर्माण न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रोष है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर की पॉश कालोनी आवास विकास सेक्टर-१ में टूटी पुलिया हादसों को दावत दे रही है। करीब दस वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन पुलिय का अभी तक निर्माण नहीं हुआ। जिससे यहां पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभासद उपरोक्त प्रकरण में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। यहां के निवासियों का कहना है कि आवास विकास में कहीं पर गंदगी है, तो वह सेक्टर-१ में देखी जा सकती है। यहां पर सफाईकर्मी कभी नहीं आते हैं। जिससे लोगों में रोष है। लोगों ने उपरोक्त पुलिया का निर्माण करवाने की मांग की है। लोगों का कहन है कि बरसात का मौसम है, ऐसे में पानी भर जाने से पुलिया दिखायी नहीं देती है, जिससे लोग उसमें गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। जबकि इस पुलिया को बनवाने का टेंडर भी पास हो चुका है।
टेंडर पास होने के बाद भी नहीं बन रही है टूटी पुलिया
