Headlines

सांसद निधि से बना शादी घर की टूटी खिड़की, रसोई घर की टाइल्स क्षतिग्रस्त

हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत हलिया के पहड़ी पर वर्ष 2020-21 में राजयसभा सांसद निधि से 35 लाख रूपये की लागत से बनाए गए शादी घर के भवन का संचालन शुरू नहीं होने से भवन देखभाल के अभाव में शादी घर के खिड़की टूट गए है साथ ही शादी घर के रसोई घर का टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गए है शादी घर के फर्स भी जगह जगह टूट गए है गरीबो के लिए राजयसभा सांसद अरुण सिंह द्वारा अपनी निधि से शादी भवन का निर्माण कार्य कराया था जिससे क्षेत्र के गरीब परिवार के लड़कियो की शादी शादी घर से हो सके लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन से एक भी शादी अभी तक सम्पन्न नहीं हो सकी है शादी घर देखभाल नहीं होने से आराजक तत्वों का शादी घर भवन पर बोलबाला है राज्यसभा सांसद द्वारा अपने निधि से शादी घर के चारों तरफ बाउंड्री वाल का भी निर्माण कार्य करा दिया है पेयजल के लिए बोर कराकर हैण्डपंप लगवाया है हैण्डपंप भी मौके पर खराब पड़ा हुआ है स्थानीय लोगो ने कार्यदाई संस्था से शादी घर का मरम्मत कार्य कराकर भवन को हैण्ड ओवर कराकर संचालन का मांग किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *