शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर भिखारी निवासी रोहित मिश्रा पुत्र रामपाल मिश्रा ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा वह खेत से वापस जा रहा था। रास्ते में विशेश्वर दयाल के घर के पास गांव के ही दबंगों में पवन तिवारी, अनिल तिवारी, अनुज तिवारी पुत्रगण विमलेश तिवारी, अमित तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी ने घेर लिया और गाली गलौज किया। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमलाकर मारपीट कर दी। शोर शराबा सुन ग्रामीण एकत्र हो गये। दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार शोर-शराबा सुन पीडि़त के परिजन सुधीर तथा प्रांशु मौके पर पहुुंच गये तथा बीच बचाव किया। मगर आरोपियों ने सुधीर और प्रांशु को भी पीट दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने चार आरोपियों के खिलाफ शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी। वहीं थाना पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसएसओ और हेल्पर में हुए विवाद का वीडियो वायरल
फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के मोहल्ला शेरवानी टोला जहां बीते दिवस की रात्रि बिजली की बंच केबिल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मुहल्ले के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र को दी। सूचना के बाद रात्रि ड्यूटी का जिम्मा निभाने वाले एसएसओ रामकिशन ने सूचना हेल्पर सादिक को दी। एसएसओ द्वारा दी गई सूचना से हेल्पर नाराज हो गया। हेल्पर का कहना था यह कार्य लाइनमैन का है हमारा नहीं। लाइनमैन को ही सूचना दी जानी चाहिए थी। बात बढ़ गयी और दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगा। जिसका ऑडियो वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में एसएसओ द्वारा धमकी भरे अंदाज में कहा गया अगर किसी खंभेे पे चढ़े दिखे तो टपका दूंगा। हेल्पर सादिक तथा एसएसओ के बीच काफी देर तक वाद विवाद होता रहा।
पुत्रवधू के खिलाफ ससुर ने दिया प्रार्थना पत्र
फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। आसाराम पुत्र शिवचरण ग्राम सदोसराय ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई थाना शमसाबाद निवासी ने अपनी पुत्रवधू शारुल के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया मेरी पुत्रवधू 3 वर्ष पहले अपने मायके वालों की सहमति से किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई थी और कुछ दिन बाद स्वयं ही लौटकर आ गई। इस दौरान वह शादी में चढ़ाया गया जेवर सोने चांदी के आभूषण अपने साथ ले गई थी जो अपने मायके में ले जाकर रख दिए। मायके वाले वापस नहीं कर रहे हैं। मांगने पर मेरे साथ पुत्रवधू शारुल और पुत्र भवानी गाली-गलौज मारपीट करते हैं। पुत्रवधू की मां और पिता फोन पर गाली-गलौज करते हैं तथा धमकी देते हैं। मुझसे खेत पर जबरन काम करवाने का दवाब डालते हैं। आज हमने काम करने से मना कर दिया तो पुत्रवधू शारुल ने मुझे बुरी तरह से मारापीटा। उक्त लोग मेरी हत्या कर मेरी जमीन जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पीडि़त ने भयभीत होकर करवाई हेतु थाना शमशाबाद में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की।