नवाबगंज समृद्धि न्यूज।
थाना क्षेत्र के गांव करणपुर बांस मई निवासी राम रहीम पुत्र संतराम यादव ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के दरवाजे पर सरकारी हैंड पंप लगा हुआ है| जिस पर वह बीते रात पानी भरने गए थे रात में पानी भरते वक्त गांव के ही दबंग आरोपी कुमार पुत्र श्याम पाल जाटव पानी भरने से मना कर दिया| जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कि गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपी एक राय होकर के पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे जब पीड़ित चीखा चिल्लाया तो गांव के ही लोगों ने आकर उसको बचाया थाना पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी अमन कुमार पुत्र श्याम पाल जाटव धर्मेंद्र राजबहादुर उर्फ करु पुत्र गंगाराम जाटव के विरुद्ध थाने में तहरीर दी| थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर एनसीआर दर्ज कर ली|
पानी भरने को लेकर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट एनसीआर दर्ज
