पुलिस लाइन में व्यापारी बंधु की बैठक सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ स्थित पुलिस सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्षता करते हुए एडिशनल एसपी ने कहा कि सभी व्यापारियों को अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाने चाहिए, ताकि कोई घटना घटित होने पर घटना का पूरा रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त किया जा सके और संबंधित अभियुक्तों की पहचान की जा सके। इससे संबंधित केस का खुलासा करने में काफी सुगमता रहेगी। उन्होंने इस संबंध में कई ऐसे केसों के बारे में व्यापारियों को बताया। जिसमें सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से अभियुक्त आसानी से पकड़े जा सके हैं। बैठक में उपस्थित टीएसआई सत्येंद्र ने बताया कि शहर में सभी महत्वपूर्ण तिराहों और चौराहों पर ट्रैफिक कैमरे लगा दिए गए हैं। सभी लोग ट्रैफिक नियमों का अवश्य पालन करें। व्यापारियों ने ऑटो रिक्शा द्वारा उत्पन्न जाम की समस्या को भी उठाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष संदेश अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री प्रबल महेश्वरी, जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष हाजी अल्लादीन, अरविन्द गुप्ता राजू, विशाल छावड़ा, सौरव शुक्ला, विशाल दुबे, राजकुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
व्यापारी अपनी दुकानों में लगवाये सीसीटीवी कैमरे: एएसपी
