फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजपूत रेजीमेंट सेंटर में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में चल रहा है। जिसमें प्रतिदिन नई एक्टिविटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही पीटी परेड, टेंट पिचिंग, शस्त्र प्रशिक्षण का सही तरीका सिखाया जा रहा है। सभी एनसीसी कैडेट्स बारी-बारी से फायर करके प्रशिक्षण ले रहे हैं।
रविवार को एनसीसी कैंप में सूबेदार भीम सिंह द्वारा टेंट पिचिंग का तरीका बताया गया। बारी बारी से सभी एनसीसी कैडेट्स ने टेंट लगाना सीखा। वहीं लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा योग सप्ताह के अवसर पर योग तथा स्वास्थ्य संबंधित एनसीसी कैडेट्स से एक्टिविटी करायी। थर्ड अफसर अचल सिंह पाल, अमित दयाल तथा फस्र्ट अफसर सतीश चंद्र यादव ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देकर एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया। एनसीसी अधिकारियों द्वारा सामाजिक सेवा तथा सामुदायिक विकास, कम्युनिकेशन स्किल्स आदि विषयों की जानकारी दी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर हरकेश सिंह, सूबेदार राजवीर, बीएचएम संजय सिंह, हवलदार बीबी राणा, सुभाष, रामवीर आदि मौजूद रहे।
शिविर में कैडेट्सों को सिखाया जा रहा पीटी, परेड, शस्त्र प्रशिक्षण तथा टेंट पिचिंग का सही तरीका
