Headlines

कैंटीन संचालक ने की थी सैल्समैन की हत्या, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/2025 धारा 103(1) बीएनएस के सम्बन्ध में थाना पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये दो अभियुक्तगणों को 72 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।
वादी राकेश कुमार पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम रायपुर थाना मऊदरवाजा द्वारा दिनांक 16.06.2025 को थाना मऊदरवाजा पर तहरीर दी गयी थी कि उसका भाई शिवरतन पुत्र रामकिशन निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द चिलसरा मार्ग पर स्थित देशी शराब ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था। जिसका मालिक भगवानदास शिवानी उर्फ मीनू पुत्र ईश्वरदास शिवानी है। मेरे भाई के प्रात: 9:00 बजे घर न पहुँचने पर मेरे द्वारा दुकान पर पता किया गया, तो भगवान दास ने बताया कि शिवरतन सो रहा है, तो मैं घर पर वापस चला आया तथा घर वालों व गाँव वालों को इसकी सूचना दी। तब तक मेरे भाई का शव लोहिया अस्पताल पहुंच चुका था। मुझे अंदेशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भगवान दास शिवानी व प्रभुदास शिवानी पुत्र भगवान दास शिवानी एवं दो आदमी अज्ञात ने मेरे भाई को मारकर दुकान में डाल दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दिनांक 16.06.2025 को थाना मऊदरवाजा पर मु0अ0सं0 187/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. में भगवानदास शिवानी उर्फ मीनू पुत्र ईश्वर दास शिवानी, प्रभुदास शिवानी पुत्र भगवान दास शिवानी निवासीगण अज्ञात व दो व्यक्ति अज्ञात नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना अभियुक्तगण विनोद यादव, प्रदीप उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण की तलाश के क्रम में विवेचक थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी मय उ0नि0 नितिन कुमार, मय हमराह आरक्षीगण के द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण विनोद यादव, प्रदीप उपरोक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *