कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बारात से लौट रही कार के चालक ने बाइक सवारों को बचाने का प्रयास किया, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी। जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अचरा रोड पर बारात से लौट रही कार की बाइक सवारों से टक्कर होते-होते बची। कार चालक ने बाइक को बचाने के प्रयास में स्टेरिंग घुमाया जिससे कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चालक अवनीश दीक्षित निवासी रसीदाबाद बल्लभ, मोहित कुमार, रिशिपाल निवासी लुधैया और राधेश्याम निवासी नगरिया घायल हो गए। बाइक पर सवार मेरापुर के नगला भोज निवासी पंकज उम्र 18, संजय उम्र 17, बबलू उम्र 14 और अचरिया निवासी शिवम उम्र 14 भी घायल हुए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों ने हादसे की आवाज सुनकर एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कार चालक अवनीश, पंकज, संजय, बबलू और शिवम को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार अवनीश ने 15 दिन पहले ही नई कार खरीदी थी। जो इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच घायल
