फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने नवाबगंज थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी एवं बबना चौकी प्रभारी योगेश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊदरवाजा के सिपाही विकास कुमार व सचिन कुमार एवं कादरीगेट थाने के सिपाही कुलदीप कुमार को लाइन हाजिर किया है। सूत्रों क़े मुताबिक विद्यासागर तिवारी एवं योगेश कुमार को ग्राम रामनगर में हुए दिनदहाड़े हत्याकांड के मामले में निलंबित किया गया है। जबकि सिपाहियों के विरुद्ध अवैध रूप से वसूली करने की शिकायतें थी।
लापरवाह थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी निलंबित
