Headlines

मुकदमे की रंजिश में घर में घुसकर पीटा, 14 पर मुकदमा दर्ज.

*पीडि़ता ने लगाया नगदी व जेवरात लूटने का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मकान के विवाद में विरोधी पीडि़ता के घर में घुस गये और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर के आधार पर 14 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीडि़ता चन्द्रकली पत्नी रामनिवास निवासी नगला मडैय़न थाना याकूतगंज ने दर्शाया कि पीडि़ता और गांव के ही संतोष कुशवाहा, बबलू, धर्मवीर का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसी रंजिश में संतोष कुशवाहा, संतराम पुत्रगण वंशी, बबलू एवं सत्यपाल पुत्रगण गेंदनलाल, अवनीश, रोहित पुत्रगण रामदीन, राजेश, राजीव पुत्रगण शिवसरन, नेकराम पुत्र हीरालाल, रामजी यादव पुत्र मुखिया, घासीराम पुत्र रामनाथ, रविता पत्नी संतोष, रंजीता पत्नी बबलू, नन्ही देवी पत्नी रामदीन ने घर में घुसकर पीडि़ता को लाठी-डंडों से पीटा। जब पीडि़ता का पुत्र आशीष बचाने आया तो उसे भी लाठी-डंडों से पीटा। पति रामनिवास के साथ मारपीट की। हमलावरों ने घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया। मूंगफली की फसल बोने के लिए रखे 12 हजार रुपये व जेवर, एक जोड़ी झाले, एक जोड़ी कुंडल, करीब 12 तोला सोना गायब कर दिया व बेटे सोनू का मोबाइल छीन ले गये। संतोष, संतराम, बबलू, नेकराम ने पीडि़ता के साथ अश्लीलता भी की व धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में उल्लेखित सभी 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *