Headlines

दमयंती सिंह व अभिषेक सिंह सहित 20 अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

फ़र्रुख़ाबाद समृद्धि न्यूज़। दमयंती सिंह व उनके पुत्र सहित 20 अज्ञात के खिलाफ पुलिस नें आचार संहिता के उलंघन मामले मे मुक़दमा पंजीकृत कर लिया और जाँच पड़ताल शुरू कर दी। नियत प्राधिकारी कार्यालय के जेई सीआरएमडीके सिंह नें शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज़ करायी है | जिसमे कहा 10 मई की रात सपा प्रत्याशी एकता सिंह ने चुनाव कार्यालय पर पूर्व चेयरमैंन दमयन्ती सिंह व उनके पुत्र अभिषेक सिंह 20 अन्य लोगों के साथ मौजूद थे| एक गेट को खुलवानें का प्रयास किया तो दूसरे गेट से सैकड़ों लोग निकाल दिये कार्यालय मे जल-पान के भी साक्ष्य मिले लिहाजा पुलिस नें तहरीर के आधार पर दमयन्ती सिंह, अभिषेक सिंह व 20 अज्ञात के खिलाफ 171 एच, 188 मे मुकदमा दर्ज कर लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *