Headlines

न्यायालय के आदेश पर पिता-पुत्रों पर मुकदमा दर्ज

*जमीनी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट का मामला
मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी उजागर दिवाकर पुत्र निरोतम ने गांव के ही रामवरन यादव पुत्र रामनाथ व रामवरन के पुत्र पिन्टू, संजीव व धीरेन्द्र के विरुद्ध घर में घुसकर जाति सूचक गाली-गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार गांव के ही वृद्ध छेदा लाल जाटव उजागर के पास रहते थे। उनकी पत्नी मृत्यु हो गई थी। जिस कारण ने छेदालाल ने अपनी भूमि की वसीयम उगाजगर के नाम कर दी। रामवरन के बगैर कोई भी सरकारी कार्य नहीं नहीं करा सकता था। इसी कारण रामवरन वसीयत लिखाने साथ गया था। छेदा लाल की कृषि भूमि गाटा संख्या 50/4 आदि रकवा कुल 0.2516 स्थित ग्राम नौलीk पर कब्जा दखल चला आ रहा है। परंतु रामवरन ने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके छेदा लाल की भूमि में अपना नाम अंकित करा लिया। उक्त भूमि में से मैंने कुछ भूमि नेकसे को बिक्री कर दी थी। उजागर सिंह 25 दिसंबर 2022 की सुबह समय करीब 10 बजे उक्त भूमि पर बैठा था। नेकसे अपने गाय बैल बांध रहे थे। इसी समय आरोपित रामवरन अपने पुत्र पिंटू, संजीव, धीरेंद्र के साथ लाठी-डंडा लेकर आए और उजागर के साथ जाति सूचक भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। आरोपियों ने कहा कि भूमि बेंचकर नेकसे को कब्जा करा रहा है। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आासपास के लोग आ गये। सूचना पर डायल ११२ पुलिस पहुंच गयी और रामवरन को व उसके पुत्रों को थाने लगी थी।8 जनवरी समय करीब 5रू00 बजे शाम जब मैं अपने घर के बाहर अलाव ताप रहा था। इसी समय आरोपीगण लाठी-डंडा लेकर आये और मारपीट करने लगे। बचाव के लिए मैं घर में घुसकर मारपीट की। जब मेरी पत्नी गंगा श्री ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो पिंटू ने मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की तथा संजीव ने घर का सामान फेंक दिया। घटना की शिकायत पुलिस व पुलिस अधीक्षक से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब जाकर पीडि़त ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *