नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जेसीबी चालक को मारपीट कर घायल करने का पूर्व प्रधान सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा कराया गया है। जानकारी के अुसार थाना मेरापुर के गांव नगला चंपत निवासी गणेश कुमार जेसीबी चालक है। वह बीते दिवस ग्राम प्रधान संजीव यादव के कहने पर जेसीबी से नाला की सफाई करने हरदुआ गांव गया था। रास्ते में अभियुक्तगणों की भैंस बंधी हुई थी। जिसको हटाने को लेकर पूर्व प्रधान दंगल सिंह, उनके पुत्र मोनू और रोनू, दंगल सिंह के भाई सदन सिंह, धर्मपाल, योगेश व अजब सिंह निवासीगण हरदुआ ने गणेश कुमार के साथ गाली-गलौज मारपीट कर डाली। गणेश ने अपने पिता को फोन पर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पिता श्रीकृष्ण को भी अभियुक्तगणों ने मारा पीटा। थाना पुलिस ने गणेश की तहरीर पर सात दबंगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।