फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ईओ की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा सात लोगों के विरुद्ध दर्ज कर लिया। निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध रुप से लगे होर्डिंग व बैनर हटवाने के लिए नगर पालिका की टीम के साथ राहुल जैन, सचिन कुमार, जितेन्द्र सिंह उर्फ राजू, मनीष अग्रवाल, प्रमोद बाजपेयी, सुबोध बाजपेयी व इमरान से विवाद हो गया था। इन लोगों ने नगर पालिका टीम को होर्डिंग नहीं हटाने दिये थे। इस बात को लेकर ईओ रविन्द्र ने फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी थी। कई दिन बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में उल्लेखित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
ईओ की तहरीर पर सात पर मुकदमा दर्ज
