हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा निवासी ताजीम खान ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर गांव निवासी चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है घायल भाई बहन को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है जंहा पर चिकित्सक ने ताजीम को मंडलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने के जुट गई है दी गई तहरीर में बताया है कि मंगलवार की सुबह हैंड पंप पर पानी भरने की विवाद को लेकर गांव निवासी ताबेज उर्फ नंदू, जावेद ,सनी, सन्नो गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगी तथा वादी की अंगुली बाएं हाँथ में दाँत से काट लिया बहन रुबीना को भी मारपीट कर घायल कर दिया जिस पर पुलिस मुकदमा घायल भाई बहन को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है