Headlines

पत्नी के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर छह पर मुकदमा दर्ज

दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा वापस लेने का बना रहे है दबाव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पति द्वारा दूसरा विवाह कर लेने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने पति व उसके पांच साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। रागिनी पुत्री नेकराम उर्फ हवलदार निवासी नगरिया देवधरापुर थाना कमालगंज ने फतेहगढ़ कोतवाली में दी तहरीर में दर्शाया कि मेरा पति से दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। १ मई को उसी मुकदमे की तारीख पर आयी थी। कचहरी गेट पर जैसे पहुंची, उसी समय मेरा पति आशीष पुत्र बृजेश निवासी ग्राम जनैया सिठैया थाना मऊदरवाजा व उसके साथ अजय पुत्र नामालूम निवासी मोहम्मदाबाद व तीन-चार व्यक्ति आये पकड़ लिया। जब विरोध किया तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा कि मुकदमा वापस ले लो, अन्यथा हत्या कर शव गायब कर देगे। इस दौरान काफी भीड़ इक_ी हो गई। लोग अपनी-अपनी मोटर साइकिलों से वहां से चले गये। मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना मेरा पति कर सकता है। मेरे पति ने ग्राम मीठापुर थाना कमालगंज की रहने वाली शिवानी पुत्री दिनेश के साथ दूसरी शादी तीन वर्ष पूर्व कर ली है, जिससे एक पुत्री है। जो अक्सर आये दिन मुझे घेर लेती है और मारपीट करती है और मुकदमा वापसी का दबाव बनाते है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *