पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव भूलनपुर चिरपुरा में अवैध ताड़ी बेचने की शिकायत पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम के ऊपर दबंगों ने पथराव कर दिया। जिससे एक सिपाही घायल हो गया तथा गाड़ी के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव भूलनपुर चिरपुरा गांव में काफी ताड़ के पेड़ हैं। जहां पर काफी दिनों से ताड़ी की बिक्री की जाती है। जिसकी शिकायत किसी ने आबकारी विभाग से की। शिकायत की सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम भोजपुर चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह को साथ लेकर जांच करने व ताड़ी के वृक्षों के हत्ते कटवाने के लिए नगला खेम रेंगाई निवासी मासूम पुत्र मैकू सिंह को साथ में लेकर पहुंची। लगभग 500 मीटर पहले अपनी गाड़ी रोककर वहां पर पूछताछ की, तो पता चला कि यहां पर सुखपाल देवेंद्र उर्फ देव सिंह पुत्रगण इंद्रपाल, सुनील पुत्र रामबाबू, प्रभु दयाल पुत्र रामचंद्र के द्वारा अवैध ताड़ी की बिक्री की जा रही है। इसके बाद आवकारी विभाग की टीम ने साथ में गए कारीगर मासूम के द्वारा ताड़ी के पेड़ों के हत्ते कटवाने के लिए कहा, तभी उपरोक्त लोगों के साथ में 9-10 अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा मना करने पर इन लोगों ने ईंट पत्थर चलाने शुरु कर दिये। जिससे आबकारी विभाग की टीम में भगदड़ मच गई तथा सिपाही विपिन कुमार घायल हो गया तथा आबकारी विभाग की गाड़ी के शीशे भी टूट गए। इसके बाद टीम अपना बचाव करके वहां से चली आई और मौके से दो लोग सुखपाल और देवेंद्र को पकड़ लाई। कमालगंज थाने पर आकर आबकारी निरीक्षक सचिन कुमार क्षेत्र संख्या तीन, आबकारी निरीक्षक गौरव कुमार क्षेत्र संख्या एक, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे क्षेत्र संख्या दो, प्रधान सिपाही रणवीर सिंह व श्याम बरन सिंह, सिपाही नारायण भारती, विपिन कुमार, महिला सिपाही नीतू, सुनीता ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने धारा-147, 148, 323, 504, 506, 427, 332, 353, 336 आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
ताड़ के पेड़ों की जांच करने गई आबकारी टीम पर हमला, मुकदमा दर्ज
