Headlines

आचार्य प्रदीप शुक्ला के साथ मारपीट में सत्यगिरि महाराज समेत 25-30 पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आचार्य प्रदीप शुक्ला के साथ हुई मारपीट के मामले में महंत सत्य गिरी महाराज समेत 25 से 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
थाना कादरी गेट के भगुआ नगला विकास नगर निवासी राजीव शुक्ला ने जूना अखाड़े के महंत सत्यगिरि महाराज के साथ ही उनके 25-30 साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा है कि उनके भाई आचार्य प्रदीप नरायण शुक्ल वर्तमान में मेला रामनगरिया में कैंप लगाकर कल्पवास कर रहें हैं। वह कैम्प को घर के रूप में भी प्रयोग कर रहें हैं। बीते 6 फरवरी को रात लगभग 9 बजे कैम्प के दरवाजे पर जूना अखाड़े के सत्यगिरि महाराज अपने 25-30 अज्ञात लोगों के साथ आये और लोगों से झगड़ा करने लगे। शोर सुनकर आचार्य प्रदीप शुक्ला ने झगड़ा करने से मना किया। आरोप है कि इस बात से नाखुश सत्यगिरि महाराज व उनके गुर्गो ने प्रदीप पर जान से मारने की नियत से तलवार, लाठी-डंडों से हमला किया, तो प्रदीप जान बचाने के लिए कैम्प के भीतर भागे। जिस पर उन्हें कैम्प के भीतर भी सभी ने जामकर मारपीट कर दी। कैम्प के भीतर का घरेलू सामान, पूजा सामग्री, भगवान की मूर्तियां फेंक दीं और जमकर उत्पात मचाया। जिससे आसपास के कल्पवासियों में दहशत फैल गयी और लोग जान बचाकर भागने लगे। हमलावरों ने बार-बार जान से मारने की धमकी दी। मामले में गंभीर घाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जाँच पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *