लेखपाल की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज
सौरिख, समृद्धि न्यूज पट्टेदारों की जमीन पर अवैध कब्जा की क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा शिकायत की गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी. क्षेत्र के मौजा खिरिया के क्षेत्रीय लेखपाल रामदास विश्वास ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया सुनीता पत्नी रमेश रमेश पुत्र रामपाल ममता पत्नी सत्यराम सत्यराम पुत्र वचन निवासी हरभनापुर को कृषि योग पेट की जमीन प्रदान की गई थी जिसे मेरे द्वारा 18 दिसंबर को नाप जोक करने के बाद सभी लोगों कब्ज ब दखल दिलवा दिया गया था किंतु गांव के ही दबंग लोग अवधेश पुत्र गणेश हिमांशु पुत्र अवधेश पूता पुत्र अवधेश तेजू सिंह पुत्र जयप्रकाश दीपू पुत्र गंगा सिंह सन्तराम पुत्र सियाराम व योगेश पुत्र ध्यान सिंह उक्त जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया है काफी समझाने के बाद भी दबंग लोग जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है पुलिस ने क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी