*नशेडिय़ों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट कर रुपये लूट लेने के संदर्भ में रोबिन राठौर पुत्र राजेश राठौर निवासी हाता मिन्टू खां ने दी गई तहरीर में दर्शाया कि 4 मार्च को वह पेपर देकर सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर से लौट रहा था। जैसे ही वह विद्यालय से बाहर निकला, वैसे ही नाला मछरट्टा निवासी रासू शुक्ला, रिसू शुक्ला, अभिषेक शर्मा, यश शर्मा, अमीर खान, असद पठान, अंकुश गुप्ता ने अपने पांच छह अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मुझे मारापीटा और मेरे पास से दुकान के 4150 रुपये छीन लिये व मेरा फोन फोड़ दिया और हद तो तब हो गई जब अपनी इस गुंडागर्दी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें लाल बादशाह और गाली-गलौज की भाषा का प्रयोग किया गया। नई पीढ़ी में फैल रही इस प्रकार की अराजकत्ता पर नियंत्रण न किया गया तो आगे काफी मुश्किले पैदा हो सकती है। सभी आरोपी नशे में धुत थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र को पीटकर छीनी नगदी.
