गाजियाबाद पुलिस ने 200 तोते किए बरामद, खुले आसमान में छोड़ दिया गया
गाजियाबाद: पुलिस ने वेव सिटी थाना क्षेत्र से 200 प्रतिबंधित तोतों को बरामद किया है. यह तोते, तस्करी कर गाजियाबाद के रास्ते जयपुर ले जाए जा रहे थे. लिपि नगायच, एसीपी वेव सिटी के अनुसार, 29 नवंबर को थाना वेव सिटी पर गौरव गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई….