
तिलक की दावत में लगी आग से आधा दर्जन गंभीर घायल
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तिलक की दावत में आग तापने को लेकर आग की लपटों से दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव खुशहाली नगला निवासी अंकित पुत्र केशराम का तिलक समारोह चल रहा था। जिसमें ग्राम चौउआपुर जिला हरदोई से राम फेरे अपनी बेटी का तिलक लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए…