
दर्जन भर से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में, नाव बनी आवागमन का साधन
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। गंगा के तटवर्ती गांव पथरामई, बहबलपुर, धीमर नगला, टपुआ चौडेरा, मंतपुरा, पालीतपुरा, पुंथर देहामाफी, कारव, सींगनपुर, मधवापुर, हमीरपुर मजरा जाति, गढ़ी, शेखपुरा सहित दर्जन भर से अधिक गांवों में बाढ़ से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है्ंं और वह नाव और बैलगाडिय़ों के सहारा आवागमन करने को…