
बीजेपी कार्यकर्ता को दरोगा ने जड़े थप्पड़
संकिसा, समृद्धि न्यूज। रविवार को गांव गिलोंदा गए एक दरोगा ने अकारण भाजपा कार्यकर्ता अर्जित सिसोदिया को बिना कारण थप्पड़ों से पीट दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया। गौरतलब है कि पीड़ित की मां बीडीसी मेंबर है। घटना की शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष अचरा कुनेंद्र गंगवार से की गई।