
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगायी फाँसी.
मोहम्मदाबाद समृद्धि न्यूज।थाना क्षेत्र के गांव लकुटपुरा निवासी ओमप्रकाश से 35 वर्षीय पुत्र राममोहन ने बीती रात्रि घर के पास बकैना के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा लगा ली रात्रि 3 बजे पुत्री सवनम गांव में ही फूफा सुरेंद्र की बेटी उपासना की शादी में से घर वापस आ रही थी…