स्टीमर चालकों ने मेला प्रभारी पर अवैध वसूली व मारपीट का लगाया आरोप
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद ढाईघाट माघ मेले में बीती शाम नाविकों ने पुलिस पर मारपीट व अवैध वसूली का आरोप लगाकर समैचीपुर चितार के पास स्टीमर को बांधकर खड़ा करके हड़ताल कर दी। मेला प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी व मेले के ठेकेदार पर आरोप लगाया है की 5000 रुपये प्रति स्टीमर चालक से चाहिए है।…