साधन सहकारी समिति गलरा खुटहा पर पारदर्शिता के साथ किसानों से की जा रही धान खरीद
हलिया (मिर्ज़ापुर): क्षेत्र के साधन सहकारी समिति गलरा खुटहा पर किसानों से टोकन सिस्टम से पारदर्शिता के साथ किसानों के धान की तौल कराई जा रही है साधन सहकारी समिति पर धान बेचने के लिए 352 किसानों ने सम्पर्क कर अपना कागजात समिति पर जमा कराया है समिति धान क्रय केंद्र प्रभारी विकास तिवारी द्वारा…
