
विधायक ने फीता काटकर किया कौमुदी महोत्सव का शुभारंभ
संकिसा, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को भदंत विजय सोम इण्टर कालेज संकिसा के प्रांगण में कौमुदी महोत्सव 57 वां भगवान बुद्ध स्वर्गावतरण समारोह का अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया वहीं उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष अगरबत्ती मोमबत्ती प्रज्ज्वलित की मौजूद भिक्षुगणों ने सामूहिक बुद्ध वंदना कराई। विधायक सुशील शाक्य ने…