मेरापुर/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहे दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार समय करीब 2:00 बजे मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा निवासी देवेंद्र उर्फ रेशु 32 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह अपने बुआ के पुत्र बलवीर उर्फ भूरे 38 वर्षीय के साथ धान की रोपाई के लिए अपना खेत तैयार कर रहे थे की उसी समय अचानक तड़तड़ाहट की आवाज के साथ दोनों युवकों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें देवेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और देवेंद्र के बुआ का पुत्र बलवीर उर्फ भूरे झुलस गया। वहीं पास में दूसरे खेत पर काम कर रहे गांव के ही शीशपाल कश्यप ने मौके पर पहुंचकर देखा और इस घटना की जानकारी परिजनों व गांव वालों को दी। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग गांव वालों के साथ दौड़ र घटनास्थल पर पहुंचे और देवेंद्र के शव पर विलाप करने लगे। ग्राम प्रधान के पुत्र मनोज यादव झुलसे हुए बलवीर को अपने निजी वाहन से उपचार हेतु अलीगंज ले गए। बलवीर उर्फ भूरे विल्सड़ जिला एटा के मूल निवासी है वह अपनी ननिहाल हथौड़ा में ही रहता है। घटना की सूचना मेरापुर पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच का जांच पड़ताल की। सूचना पर लेखपाल आकाश भदौरिया, कानूनगो देव सिंह, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा भी मौके पर पहुंचे और परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया। मृतक देवेंद्र अपने भाई दीपक से छोटा व महेंद्र, अमित, सुमित से बड़े थे। देवेंद्र की माता गुड्डी देवी पत्नी सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देवेंद्र अपने पीछे 2 पुत्रियों क्रमश: रुचि व प्रांशी 2 पुत्रों भगवान सिंह व अंश को छोड़ गया।
दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, दूसरा झुलसा
