विकास राजपूत की मुहिम को मिला सांसद मुकेश राजपूत का साथ
सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांग पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले के युवाओं और व्यवसायिक विकास को नई उड़ान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। समाजसेवी विकास राजपूत की एयरपोर्ट को लेकर चलाई जा रही जन-जागरूकता मुहिम अब असर दिखाने लगी है। उनकी अपील पर संज्ञान लेते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और जिले में हवाई पट्टी के विकास हेतु ज्ञापन सौंपा।बैठक प्रधानमंत्री उड़ान योजना के अंतर्गत जिले को जोडऩे के उद्देश्य से की गई। जिसमें फर्रुखाबाद को हवाई नेटवर्क से जोडऩे की मांग प्रमुख रूप से रखी गई। सांसद ने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। जिसे समाजसेवी विकास राजपूत ने भी शेयर करते हुए आभार जताया।
विकास राजपूत ने अपने संदेश में लिखा आपका यह प्रयास निश्चित रूप से जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। यह एयरपोर्ट भविष्य में रोजगार, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि जब इरादे नेक हों और सोच जनहित की हो, तो रास्ते खुद-ब-खुद बनने लगते हैं। जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने में विकास राजपूत की भूमिका को लेकर शहरवासियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। यह पहल न केवल उड़ान योजना के अंतर्गत जिले को जोडऩे की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग का एक उत्तम उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
जनपद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर मिला केंद्रीय मंच
