प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं मिशन आत्मनिर्भर ऑन पल्सेज योजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री धन्यधान्य योजना अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूसा नई दिल्ली से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं मिशन आत्मनिर्भर ऑन पल्सेज योजना का शुभारंभ किया गया। जिसका सीधा प्रसारण प्रात 11:30 बजे से जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेह चन्द्र वर्मा, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ साथ जिला विकास अधिकारी, उपकृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एवम बड़ी संख्या में किसानों ने भी प्रतिभाग किया। पीएम ने किसानों के आर्थिक समृद्धि के लिए तथा देश को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन आत्मनिर्भर ऑन पल्सेस योजना प्रारंभ की गई है, इसके माध्यम से दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा, किसानों को उपलब्ध कराई जाएंगे। पशुपालन विभाग की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय गौकुल मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 21 (एआई टेकनीशियन) पशुमैत्री को प्रमाण पत्र सांसद द्वारा वितरित किया गया। वहीं अतिथियों के द्वारा 31 मैत्री कार्मिकों को प्रमाण पत्र तथा किसानों को नि:शुल्क मिनी किट एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। सांसद मुकेश राजपूत ने किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित में संचालित की जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा अनुरोध किया कि किसान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी एवं पशुपालन विभाग से मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 धीरज कुमार शर्मा, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 अनुज कुमार दुबे एवं डा0 राघवेन्द्र कुमार, डा0 सुनील कुमार एवं जपनद के समस्त मैत्री उपस्थित रहें।
21 एआई टेक्नीशियन पशुमैत्री को वितरित किये प्रमाण पत्र
