जनपद में चल रहे बिना फिटनेस के 80 स्कूली वाहन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र तथा नगर में स्कूल वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। तीन स्कूली वाहनों में गंभीर कमियां पाए जाने पर उन्हें थाना कादरीगेट में सीज कर दिया गया तथा उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त नगर में संचालित स्कूलों के पांच वाहनों के चालान किए गए तथा उन पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में चार स्कूली वाहनों का चालान किया गया तथा उन पर 42 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग का यह चेकिेंग अभियान 15 जुलाई तक संचालित रहेगा। उसके उपरांत भी यदि वाहन कमियों के साथ संचालित पाए जाएंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। परिवहन कार्यालय की सूचना के अनुसार जनपद में 80 स्कूली वाहन ऐसे हैं, जिनकी फिटनेस समाप्त है, ऐसे में सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि अपने वाहनों के प्रपत्रों की जांच कर ले अन्यथा वाहन संचालित पाए जाने पर सीज कर दिया जाएगा। जिन स्कूलों के वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र एवं परमिट समाप्त है, उन स्कूलों की सूचना उनको मान्यता प्रदान करने वाले शिक्षा बोर्ड तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित की जा रही है, ताकि छात्रों का जीवन संकट में डालने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो सके।
तीन स्कूल वाहन सीज, 9 का चालान, 1,62000 का जुर्माना
